जयपुर । लघु उद्योग भारती 16 से 19 सितंबर तक सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर उद्योग दर्शन-2016 आयोजित कर रहा है। मेले के संयोजक महेंद्र कुमार खुराना ने बताया कि इसका उदघाटन 16 सितंबर को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। उदघाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, राजस्थान के उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी मौजूद रहेंगे। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल ने बताया कि ये प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी में 400 से अधिक स्टॉल लगेंगे। साथ ही पहली बार रक्षा विभाग इस फेयर में अपनी भागीदारी निभाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्षा विभाग की लगभग 20 स्टॉलों में रक्षा उपकरणों में काम में आने वाले कलपुर्जों का प्रदर्शन किया जाएगा।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope