• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

बादल ने एसवाईएल का ठीकरा फोड़ा इंदिरा गांधी के सिर पर

दरिया के पानियों को कानूनी तौर पर राज्य को अलग करने की कांग्रेस की ओर से की गई साजिशों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंजाब संकट के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उसने उस समय के कांग्रेसी मंत्री दरबारा सिंह से पंजाब का पानी हरियाणा को देने के लिए समझौते पर जबरन हस्ताक्षर करवाए थे। पंजाब के दरियाई पानियों के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दर्ज दरबारा सिंह से केस वापस करवाया था।
बादल ने कहा कि कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी को बुला कर कपूरी में नहर का टक्क लगवाया था इस लिए वह ही इसके लिए जिम्मेदार है। यह उसका अपना विधान स•ाा हलका है और यह टक्क लगाने के लिए उसने गांधी को चांदी की कही दी थी। उन्होंने कहा कि इसके उलट शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के हितों के लिए लंबा शांतिपूर्ण जमहूरी मोर्चा लगाया था जिस के नतीजे के तौर पर पंजाब का पानी बाहर नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि राज्य का पानी प्रत्येक पंजाबी की जीवन रेखा है जिस के कारण हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इन पानियों की रक्षा करें।

गंभीर बीमारियों का भी मुफ्त इलाज
लोगों के बेहतर जीवन पर जोर देते हुए बादल ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वे साधारण खाना खाने खाएं व रोजाना कसरत करें। उन्होंने नियमित तौर पर सेहत का चैकअप करवाने की भी सलाह दी ताकि किसी भी बिमारी का समय पर पता लग सकें।
बादल ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर तथा हैपीटाईटस-सी जैसी बीमारियों से पीढ़ित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैय्या करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मोहाली में एडवांस सैंटर फार ओटीजम ट्रीटमैंट एंड रिसर्च को प्रवानगी दी है। बादल ने कहा कि लोगों का पहली बार 50 हजार रुपये का बीमा करवाया गया है और शीघ्र ही राज्य के दो हजार मैडीकल स्टोरों में क्रोनिक बीमारियों के मरीजों को मुफत दवाई मिलनी शुरु हो जाएगी। इस मौके पर मु यमंत्री ने पंजाब सेहत सुविधा पोटर्ल भी लांच किया तथा उच्च हस्तियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े

Web Title-Indira Gandhi, the head of the boil cloud shard of SYL
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indira gandhi, the head of the boil cloud shard of syl, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved