मोहाली।
सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के संबंध में कांग्रेस लीडरशिप की ओर से
नौटंकी करने के लिए तीखा हमला करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब
प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनके साथी विधान सभा
चुनावों से केवल दो महीने पहले ही इस्तीफा दे कर चीची ऊंगली को खून लगा कर
शहीद बनने की कोशिश कर रहे है।शुक्रवार सुबह इंडियन
इंस्टीच्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में पीजीआईएमईआर तथा
डब्लयूएचओ के सहयोग से पंजाब सेहत व परिवार विभाग की ओर से आयोजित
किए गए सस्टेनएबल डवलपमेंट गोल्स एंड यूनिवसर्ल हैल्थ कवरेज स्टेटस
परसपेक्टिव सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कैप्टन
को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सचमुच ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के
विरुद्ध है तो उन्होंने इस मामले पर राज्य से अपने साथी संसद सदस्यों को
इस्तीफे देने के लिए क्यों नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कैप्टन का दोहरा चरित्र है। वह केवल अपनी चुनावी संभावनाओं के मद्देनजर
लोगों को गुमराह करने के लिए ड्रामा कर रहे है। बादल ने कहा कि अगर कैप्टन
संजीदा व ईमानदार है तो उसको आने वाले विधान सभा चुनावों को न लड़ने की
घोषणा करनी चाहिए, न कि राज्य में राष्ट्रपति राज लागू करने की मांग करनी
चाहिए। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति राज लागू करने की मांग करके राज्य
में जमहूरी तौर पर चुनी गई सरकार की गैर मोजूदगी में एसवाईएल को बिना किसे
अड़चन से मुकमल करना चाहते है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल भाजपा
गठजोड़ पंजाब विरोधी फैसले का विरोध करता है क्योंकि विश्व स्तर पर प्रवाहित रिपेरीयन सिद्धांतों के अधीन हमारा दरियाओं के पानियों पर पूरी तरह से
कानूनी हक है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के समझदार लोग
कांग्रेस को अपने घिनौने हथकंडों में सफल होने की कभी भी आज्ञा नहीं
देगें क्योंकि इस ने पहले दिन से ही दरियाओं के पानी के बंटवारे संबंधी
अंतरराज्य मसले पर राज्य के लोगों से धोखा किया है। पंजाब के हितों के
विरुद्ध साजिश रची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट को पैदा
करने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य से एक भी बूंद पानी किसी
दूसरे राज्य में नहीं जाने दी जाएगी तथा न ही नहर के निर्माण के लिए एक भी
ईंट लगने दी जाएगी।
इंदिरा गांधी जिम्मेदार
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope