न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को लगभग दो साल तक अपनी
सौतेली बेटी के साथ क्रूर व्यवहार करने के लिए दोषी ठहराया गया है। इस
जुर्म के लिए उसे 25 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शीतल रनौत (35) को अपनी
सौतेली बेटी माया रनौत को बिना खाना-पानी लंबे समय तक कमरे में बंद रखने का
दोषी पाया गया जिसके कारण उसका वजन गिरकर 58 पाउंड रह गया है। माया को
झाडू के धातु के हैंडल और बेलन से मारा गया था, जिसके कारण उसके शरीर पर
जख्म हो गए थे।
मनीष सिसोदिया ने रोहिंग्या मामले में गृह मंत्री को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग
अनुब्रत मंडल का बचाव करके ममता ने अपना अपराध कबूल कर लिया : भाजपा
महाराष्ट्र के रायगढ़ में नाव में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, एनआईए की टीम रवाना
Daily Horoscope