नई दिल्ली। पीएम मोदी आज पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में चीन, रूस, ईरान और पाकिस्तान समेत सभी 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 सहयोगी देशों देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भारत के लिहाज से ये सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि भारत इस मंच से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहरकार सरताज अजीज इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।भारत ने उरी में सैन्य ठिकाने पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने करने का आह्वान किया था और अब भारत हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में उसी दिशा में अपना प्रयास जारी रख सकता है।भारत की इस कोशिश में अफगानिस्तान का भी पूरा साथ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि वह भी खुद को पड़ोसी देश की जमीन से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बताता रहा है. पाकिस्तानी सरजमीं से चल रहे आतंकवादी संगठनों ने अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope