संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को आतंकी संगठनों के नेताओं पर प्रतिबंध ना लगाने पर लताड लगाई है। गौरतलब है कि भारत ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की लेकिन भारत की यह कोशिश तकनीकी आधार पर खटाई में चली गई। अब संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद अपने ही समय के जाल और सियासत में फंस गई है। दरअसल सोमवार को अकबरुद्दीन सुरक्षा परिषद के समतामूलक प्रतिनिधित्व और सदस्यता में वृद्धि पर आयोजित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। सत्र को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आतंकवादी रोजाना हमारी सामूहिक अंतरात्मा आहत करते हैं और सुरक्षा परिषद ने इस पर विचार करने में 9 माह लगा दिए कि आतंकी संगठनों के नेताओं पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं। साथ ही अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद को कहा कि इस वर्ष मानवीय स्थितियों, आतंकवादी खतरों और शांतिरक्षण की समस्याओं के प्रति कदम उठाने में अक्षमता अहम मामलों में प्रगति करने में विश्व समुदाय की कमी की कीमत का हिस्सा हैं जिसे चुकाया जा रहा है।
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope