• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत नेपाल में सहयोग की भावना जगाने पैदल निकले इटली के फैविरियो कैरियोनाली

Inculcate the spirit of cooperation set out on foot to Italy Favirio Karionali - Gonda News in Hindi

गोंडा। धर्म आस्था की डोर को मजबूत करने मस्तिष्क को शाति एवं चिंतन के माध्यम से ऊर्जावान बनाने और भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से प्रेरित होकर इटली राष्ट्र के 66 वर्षीय फैविरियो कैरियोनाली एक बार पुनः भारत भ्रमण पर पैदल ही अपने साढे़ छह वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कैरियोनाली व महिला मित्र एगनीश विस्कोन के साथ निकल पड़े हैं। दो दिनों से वह बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर अतिथि गृह में निवास कर रहे हैं। देवीपाटन मंदिर में रात्रि निवास बुधवार से हो रहा है। वह मंदिर से आगे कपिलवस्तु से श्रावस्ती की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। इटली राष्ट्र के बौद्ध धर्मावलंबी फैविरियो कैरियोनाली ने बताया कि उनके पिता इटली के एक बौद्ध मंदिर में सन्यासी हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर भारतीय लोगों से मिलने व बौद्ध स्थली भ्रमण की इच्छा बहुत दिनों से थी। 11 वर्ष पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण किया था। उस समय भारतीय लोगों से मिले अगाध प्रेम से दोबारा यहां भ्रमण करने आए हैं। फैविरियो इटली के कोपरा मानटेना कस्बे में रहते हैं। जीविकोपार्जन के लिए वहां उत्पादित होने वाले फसलों की खेती करते हैं। बोलचाल की भाषा में इन्हें केवल इटैलियन भाषा व वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान है। जबकि सहयोगी के तौर पर साथ में चल रही महिला मित्र एगनीश विस्कोन को अंग्रेजी व इटैलियन दोनों भाषाओं का ज्ञान है। एगनीश ने बताया कि 12 जनवरी को हवाई मार्ग से काठमांडू में आगमन हुआ है। वहां से पैदल चल पड़े हैं। लुंबनीकपिलवस्तु के पश्चात श्रावस्ती में अगला ठहराव था। लेकिन पिछली बार देवी पाटन मंदिर ठहरने पर अत्यंत सुख व शांति का अहसास होने के कारण देवी पाटन मंदिर परिसर में ठहरने का निर्णय लिया। 24 मार्च के पहले वाराणसी व बोध गया से दिल्ली लौटकर इटली के लिए प्रस्थान होगा। एगनीश से भारतीय लोगों के बारे में पूंछे जाने पर बताया कि नेपाल व भारत दोनों देशों के लोगो में सहायता व सहयोग की भावना है। हम लोगों को देखने की जिज्ञासा लोगों में है ऐसा एहसास हो रहा है। रात्रि के समय लोग गाड़ी ट्रैक्टर बस रोककर बैठा लेते हैं और हृदय से हार्दिक अभिनंदन करते हैं। सूर्यास्त के पश्चात रात के समय जहां उचित स्थान मिलता है वहीं रात्रि व्यतीत करते हैं। एगनीश ने बताया कि बौद्ध स्थली व भारत भ्रमण की इच्छा बहुत दिनों से थी जो पूरी हो गई है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ अखिलेश, मोदी, राहुल, डिंपल की ‘रईस-2’ वायरल, आपने देखी क्या!]

यह भी पढ़े

Web Title-Inculcate the spirit of cooperation set out on foot to Italy Favirio Karionali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: walking, out of italy , favirio karionali, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved