धौलपुर। इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन की सहभागिता से राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट में पहला मैच वार्ड 33 एवं 45, दूसरा मैच वार्ड 35 एवं 18 तथा तीसरा मैच वार्ड 23 एवं 29 के बीच आयोजित हुये। जिनमें वार्ड 33, 18 एवं 23 एवं विजयी रहे। जैसे जैसे मैच होते जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों में क्रिकेट प्रति रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम पर तीन मैच आयोजित हुये और इन मैचों को देखने आये खेलप्रेमी एवं समर्थको से दर्शके दीर्घा एवं खेल ग्राउण्ड खचाखच भर गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धौलपुर प्रधान मोनू जादोन ने कहा कि एक्सप्रेस टी-10 क्रिकेट के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय कार्य धौलपुर में किया जा रहा हैं। हमें इस प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शपथ लेनी चाहिए। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope