सीकर। सीकर जिले में आयकर विभाग ने नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने स्क्रूटनी में आए लोगों के लेन-देन पर नजर रखना शुरू कर दिया है। विभाग ने नोटबंदी के बाद पोस्ट ऑफिस व बैंकों में पचास हजार से अधिक के लेन-देन की सूची मांगी है। विभाग की ओर से ऐसे आयकरदाताओं से पिछले दो साल की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी मांगी जाएगी। इस संबंध में मुख्यालय ने कोई लिखित आदेश तो नहीं दिया है लेकिन, मौखिक तौर पर ऐसा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष महज तीन सौ लोगों की स्क्रूटनी सूची आई है, जिन पर विभाग के अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं। आयकर विभाग की ओर से बैंकों में ढाई लाख से अधिक का लेन-देन करने वालों की सूची मांगी गई है। साथ ही बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से संदिग्ध लेन-देन के तरीके की जानकारी ली गई है। नाम नहीं छापने की शर्त पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि आठ नवम्बर के बाद कई खातों में अचानक से ढाई लाख रुपए की रकम जमा होने के बाद मुख्यालय ने यह निर्देश भेजे हैं। आयकर विभाग मुख्यालय ने रियल एस्टेट कारोबारियों, ज्वैलर्स और संदिग्ध हवाला कारोबारियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। आयकर विभाग ने एक ही दिन में 4 किलो से अधिक आभूषण का कारोबार करने वाले व्यापारियों से पूरा ब्योरा मांगा है। ऑन लाइन ट्रांजेक्शन की विस्तार से जानकारी ली जा रही है। इसमें चेक और ड्राफ्ट से होने वाले पेमेंट समेत कम्प्यूटर में होने वाली एंट्री को रखा गया है। 50 हजार से ज्यादा की खरीदी या बिक्री करने वालों के पैनकार्ड नंबर लिए जा रहे हैं। एक हजार व पांच सौ रुपए के नोट एक्सचेंज करने वाले संचालकों को आठ से 14 नवम्बर तक का सीसीटीवी फुटेज देना होगा। बैंक को रुपए बदलने, जमा कराने तथा एटीएम में नोट जमा कराने की हर दिन की जानकारी एक सप्ताह में आयकर विभाग को देनी होगी।
RBI ने शादी वाले घरों के लिए 2.50 लाख निकालने पर रखी ये 7 शर्तें
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope