• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब बारिश में नहीं रुकेगी चौथ का बरवाड़ा के लोगों की राह

inaugurated of Bridge on the pond in asalganv - Sawai-Madhopur News in Hindi

सवाई माधोपुर। जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे से वाया आसलगांव, अलीगढ़ होकर टोंक जाने वाले सडक़ मार्ग पर अब वाहन चालकों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मार्ग पर आसलगांव में तालाब पर 90 लाख की लागत से बनाई गई पुलिया का कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को इसका संसदीय सचिव व जनप्रतिधियों ने लोकार्पण किया। साथ ही सडक़ों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कस्बेे से टोंक जाने के लिए वाया आसलगांव, अलीगढ़ होकर जाने वाला मार्ग सबसे कम दूरी का तथा सही मार्ग है। इस मार्ग पर आसलगांव के पास तालाब पड़ता है।

बारिश के दिनों में तालाब में पानी भर जाने के कारण अलीगढ़ से पहले रास्ते में इसका पानी भर जाता था। इससे करीब चार माह तक यह मार्ग बंद रहता है। इस कारण वाहन चालकों को चौरू होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। ऐसे में इस मार्ग पर आसलगांव में पुलिया बनाने की मांग लोग सालों से करते आ रहे थे। लोगों की समस्या को देखते हुए संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने इस कार्य के लिए करीब 90 लाख का बजट सरकार से स्वीकृत करवाया था, इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हाल ही इसका कार्य पूरा करवाया है।

संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मंगलवार दोपहर इसका लाकार्पण करते हुए कहा कि चुनाव में जो वादे उन्होंने जनता से किए थे। उनको पूरा किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने रूपनगर में सीसी सडक़ का कार्य जल्द शुरू कराने की जानकारी दी। साथ ही चौरू मार्ग पर बरवाड़ा तक जो करीब एक किलामीटर सडक़ रह गई थी, उसका भी इसी माह में काम शुरू होने के बारे में बताया। साथ ही बलरिया में 43 लाख की लागत से सरकारी विद्यालय के भवन का कार्य चलने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जंबू कुमार जैन, मीना समाज के अध्यक्ष गोपीलाल मीना, सुवालाल मीना, शक्ति सिंह, मंडल महामंत्री बाबूलाल सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी।

[@ ‘मयूरी’ में दिखे राजस्थानी संस्कृति के रंग, रैंप वॉक में बिखरे जलवे See Pics]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-inaugurated of Bridge on the pond in asalganv
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inaugurated, bridge, pond, asalganv, chauth ka barwara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sawai-madhopur news, sawai-madhopur news in hindi, real time sawai-madhopur city news, real time news, sawai-madhopur news khas khabar, sawai-madhopur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved