टोंक। विधायक अजीतसिंह मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन साल में टोंक विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा हर गांव तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गांव नहीं है जो विकास की दृष्टि से पिछड़ा हो। विधायक ग्राम पंचायत छाण में एक करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक पंचायत समिति के प्रधान जगदीश गुर्जर ने की तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश चन्देल व सरपंच अनीता देवी जाट थीं। विधायक मेहता ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं भामाशाह, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, श्रमिक कार्ड योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि का लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि तीन सालों में गांवों के हालात सुधरे हैं। जहां कच्ची पगडंडी होती थी वहां, सीसी रोड हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस मौके पर विधायक के साथ महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रमा चौधरी, जिला परिषद सदस्य खेमराज मीणा, पूर्व प्रधान देवली उद्दा लाल गुर्जर, भाजपा देहात उपाध्यक्ष छोटू लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य ममता गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य हरिराम गुर्जर, सरंपच हंसराज धाकड़, हरजीराम गुर्जर, देवलाल गुर्जर, शिवानन्द चौधरी, रामजस जाट, टोंक के सरपंच संघ अध्यक्ष देव लाल गुर्जर, भाजपा महामंत्री कैलाश यादव, चौथमल विजय, बनवारी लाल यादव, बद्री यादव ताखोली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope