जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने भूखंड के नाम पर रुपए हड़पने वाले आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुल्जिम जयपुर शहर के अन्य थानों में भी वांछित होने की संभावना है। उससे पूछताछ की जा रही है। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि 13 अप्रैल को परिवादी पूरण सिंह निवासी प्लॉट नंबर 16 ए अशोक विहार, छापोलो की ढाणी, थाना मुहाना जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने नाहरगढ़ रोड, मोहननगर निवासी प्रहलाद मीणा पुत्र भंवरलाल मीणा से 7 लाख 84 हजार रुपए में दो प्लॉट खरीदे थे। इस पर प्रहलाद मीणा ने प्लॉट नम्बर 131, 132 अशोक विहार वाटिका रोड के दो पट्टे मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति के दिए। बाद में प्रहलाद मीणा ने रुपए लेने के बाद भी उसे कब्जा नहीं दिया और टालता रहा। शातिर आरोपी भूमाफिया गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। मुल्जिम के खिलाफ तत्कालीन थाना जेडीए, जयपुर पर करीब 5 मुकदमे भूखंड देने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के दर्ज हैं। जिनमें वह पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope