हमीरपुर। जिला के सुजानपुर बस स्टैंड के साथ बनी नगर परिषद की एक दुकान की छत का प्लास्टर दुकान के भीतर कार्य कर रहे किराएदार के ऊपर आकर गिर गया जिसके चलते उक्त दुकानदार की टांग ऊपर गहरा घाव हो गया है।
जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार करवाया।
यह घटना करीब दोपहर 12 बजे के करीब की है जब उक्त दुकानदार अपनी इस किराए की दुकान के भीतर जूते बनाने का कार्य कर रहा था इसी दौरान छत के ऊपर का एक हिस्सा एकाएक उसके ऊपर आकर गिर गया।
जिसके कारण दुकानदार की टांग पर गहरा जख्म हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फैंसी फुटवियर के मालिक त्रिलोक चंद ने बताया कि उनकी दुकान में उनके साथ महेंद्र सिंह आयु 63 वर्ष काम करता है। शुक्रवार को भी वह प्रतिदिन की तरह कार्य कर रहा था कि एकाएक छत के लेंटर का एक हिसा निकल कर उसके ऊपर गिर गया।
गनीमत यह रही की लेटर का यह छोटा हिस्सा था जिसके चलते उसके केवल टांग पर घाव हुए अगर यह हिस्सा बड़ा होता तो अनहोनी घटना घटित हो जानी थी। इस बारे में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया सूचना मिली है मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे करवाया जाएगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope