भीलवाड़ा। जिले के बडलियास गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग दंपती की उनके मकान में ही तीन जनों ने गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के शव शाम रसोई में मिले। बीगोद थाना पुलिस ने छह घंटे में मामले का खुलासा कर हत्या के आरोप में दिनेश रैगर, उसके साथी नरेश जायसवाल और मुकेश खटीक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के अनुसार बड़लियास निवासी रोडूलाल सेन (70) और उनकी पत्नी प्रेमदेवी (65) के शव उनके ही घर में रक्तरंजित मिले। दोनों शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत्त हुए। उनका पुत्र कैलाश राजकीय सेवा में लिपिक है और भीलवाड़ा में परिवार के साथ रहता है। गांव में रहने वाले किसी परिचित ने रोडूलाल को शाम को किसी काम से फोन किया। फोन नहीं उठाने पर परिचित ने पड़ोसी को फोन करके रोडू के घर भेजा। पड़ोसी घर पहुंचा तो अंदर से मुख्य दरवाजा बंद था। पड़ोसी के मकान से कुछ लोग अंदर घुसे। रसोई में दंपती रक्तरंजित हालत में जमीन पर पड़े थे। वहां संदूक के ताले टूट हुए थे। तीन कमरों में सामान बिखरा था। मृतका प्रेम देवी के कान में पहनी झुमकियां तथा रोडू के हाथ से कड़ा गायब था।
कर्जा चुकाने के लिए की वारदात
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope