जयपुर। प्रदेश की 14वीं विधानसभा का आठवां सत्र गुरुवार को प्रारंभ हुआ। हालांकि बजट सत्र का शुभारंभ हंगामे के साथ हुआ। जब राज्यपाल कल्याण सिंह ने अभिभाषण प्रारंभ किया, तब विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कई विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वैल में आ गए।
राज्यपाल सिंह ने अभिभाषण में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार से लोगों को लाभ पहुंच रहा है। हंगामे के कारण संसदीय मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने राज्यपाल से प्रार्थना की कि वह अभिभाषण की अंतिम लाइनें पढ़ दें, जिससे कि अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाए। क्योंकि राठौड़ का कहना था कि विपक्ष का आचरण सही नहीं है। कई विपक्षी विधायक विरोध करते हुए वैल में ही बैठ गए। इन विधायकों में किरोड़ीलाल मीणा, गोलमा देवी सहित अन्य विधायक सम्मिलित थे।
इसके बाद पूर्व दिवंगत सदस्यों को शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope