इलाहाबाद में नोटबंदी के बाद से करेंसी के लिये मची हाय तौबा के बीच बड़ी राहत मिली है । शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में आज से अधिक पैसे मौजूद होंगे । आरबीआई ने पूर्व में दिये जा रहे पैसों से चार गुना रकम इलाहाबाद की बैंकों के लिये भेजी है और हर सप्ताह यह क्रम जारी रहेगा । जिससे प्रत्येक बैंक की शाखा में प्रतिदिन की अपेक्षा दुगनी रकम मौजूद होगी।
डीएम संजय कुमार की पहल पर आखिरकार शहरियों को आज से कुछ राहत मिलना तय माना जा रहा है । गौरतलब है कि इलाहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक प्रति व्यक्ति 500 रूपये ही दे पा रही थी । अधिकतम दो हजार रूपये ही लोग बैंक से प्राप्त कर पा रहे थे । समस्या को देखते हुये डीएम संजय कुमार लगातारकानपुर आरबीआई के डीजीएम एसके द्विवेदी से बातचीत कर रहे थे।
ताजमहल पर
क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope