• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना सरकार का महत्वपूर्ण कदम: माहेश्वरी

राजसमन्द। ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न सांस्कृतिक युवा प्रतिभाओं को तलाशने एवं प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा कर राज्य एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में क्षेत्र की पहचान बनाने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड एवं भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में कई प्रतिभाएं आगे आई हैं। अणुव्रत विश्व भारती में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह तहसील स्तर पर आयोजित विभिन्न 16 सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया गया। चयनित युवा प्रतिभाएं उदयपुर में आयोजित सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात चयनित युवा राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भाग लेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में युवाओं को सम्मानित करते हुए जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाशने एवं उन्हें आगे लाने के लिए राज्य सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को तलाशने के लिए पहली बार स्काउट एवं गाईड को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। समारोह में कलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं उनके उपयोग को लेकर प्रस्तुत नाटिका ने अभियान की महत्ता का प्रदर्शन किया। अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से प्रभावित हो कर जलदाय मंत्री ने कहा कि इनमें से कई युवा प्रतिभाएं क्षेत्र का नाम राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर रोशन करेंगे। जलदाय मंत्री ने कहा कि युवा भटके नहीं और अपनी सभ्यता एवं गौरव पूर्ण संस्कृति को कला के माध्यम से जीवित रखें। प्रारम्भ में भारत स्काउट व गाईड के सीओ सुरेन्द्र पाण्डे ने अतिथियों का स्वागत किया और तहसील स्तर पर आयोजित चयन प्रतियोगिता सहित युवा महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम ने भी सम्बोधित किया। समारोह में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जलदाय मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-important step of Government to bring forward the rural talent: Maheshwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: important, step, government, bring, forward, rural, talent, kiran maheshwari, minister kiran maheshwari, rajsamand, rajsamand news, news of rajsamand, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved