रोहतक। देश में जारी नोटबंदी का असर एशिया की सबसे बड़ी शौरी थोक कपड़ा मार्केट पर भी दिख रहा है। शादी के सीजन के बावजूद बाजार में कपड़ा व्यापारियों के ग्राहक नहीं होने से वे मायूस हैं और करीब 90 फीसदी कारोबार ठप है। शौरी थोक कपड़ा मार्केट के प्रधान गुलशन ईश्यूपियानी, पवन और सतीश सहित कई कपड़ा व्यापारियों ने एक सुर में बताया कि रोहतक की शौरी थोक कपड़े की मार्केट है। जहां से थोक में कपड़ा राजस्थान, यूपी, बिहार, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में जाता है। लेकिन आज नोटबंदी से यहां 90 फीसदी कारोबार रुक गया है और शादी के सीजन में व्यापार नहीं चलने से हजारों लोग बेरोजगार होने की कगार पर हैं।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope