पीडि़त बच्चे के परिजनों ने खास खबर डॉट कॉम का जताया आभार, बीसीएमएचओ ने ली छात्र की सुध, हार्ट का वॉल्व बदलेगा
राजसमंद। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से राजसमंद जिले में लोढिय़ाणा पंचायत के देवरिया गांव निवासी कक्षा 7 के छात्र रतनलाल प्रजापत (14) का उपचार नहीं होने के संबंध में खास खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। अब पीडि़त छात्र का उपचार जल्द शुरू होगा। डॉक्टरों ने उसका वॉल्व खराब बताया था। पीडि़त छात्र के परिजनों ने खबर प्रकाशित करने पर खास खबर डॉट कॉम परिवार का आभार जताया है।
आमेट के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अनुराग शर्मा ने देवरिया स्कूल के शिक्षक रतनलाल जाट से फोन पर बात कर पीडि़त छात्र को परिजनों के साथ आमेट चिकित्सालय बुलाया। वहां डॉ. शर्मा ने बच्चे की जांच की तो उसकी हालत नाजुक पाई गई। इस दौरान पीडि़त छात्र की मां तुलसी देवी व बड़े भाई ने बताया कि पैसे के अभाव में रतनलाल का उपचार नहीं करवा पा रहे हैं। इस पर बीसीएमएचओ ने तुरंत रतनलाल का उपचार शुरू करवाया। इसके बाद रतनलाल के परिजनों ने संवाददाता से मिलकर खास खबर डॉट कॉम परिवार का आभार जताया है। छात्र के बड़े भाई डूंगरलाल प्रजापत का कहना है कि हम छोटे भाई का उपचार कराने की उम्मीद खो चुके थे। अब उसके भाई को नई जिंदगी मिल सकेगी।
पीडि़त छात्र के पिता की बीमारी में खर्च हुए सारे पैसे
रतनलाल के परिजनों ने बताया कि रतनलाल के पिता सोहनलाल प्रजापत की बीमारी पर सारे रुपए खर्च हो गए। एक साल तक उपचार लेने के बाद एक माह पूर्व सोहनलाल की मौत हो गई। पिता के दाह संस्कार के बाद घर लौटने पर रतनलाल बीमार हो गया। पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पाया और बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती गई। रतन के बदन पर सूजन आ गई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
बीमार छात्र का इलाज शुरू, ऑपरेशन होगा
देवरिया के कक्षा 7 के पीडि़त छात्र रतनलाल को आमेट चिकित्सालय में उपचार के बाद बीमारी से राहत मिलने लगी है। छात्र का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत उपचार होगा। उसे उदयपुर के गीतांजली अस्पताल भिजवाया जाएगा। वहां उसका ऑपरेशन होगा।
-डॉ. अनुराग शर्मा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय आमेट
मैं जीना चाहता हूं साहब, मेरा इलाज करवा दो...
[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope