पानीपत। जिले के शिमला मुलाना गांव की सरपंच पिंकी ने लोगों की मनमानी के चलते इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि कुछ युवा गांव के पंचायत की जमीन को पटे पर लेकर गैर कानूनी तरीके से खेती वाली जमीन पर लोहे के शेड लगा रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। सरपंच का कहना है कि मना करने पर भी वे काम को नहीं रोक रहे है। इसकी शिकायत बीडीपीओ से भी की गई है। पटे पर पंचायत की जमीन लेने वाले विजय का कहना हैं कि मुझे मेरे पैसे वापिस दिए जाए क्योंकि जब जमीन मैंने ली थी तब पूरी पंचायत ने लिखदिया था कोई भी काम करने के लिए । पंचायत के सदस्यों का कहना हैं की विजय यह काम अवैध रूप से कर रहे हैं। वहीं सरपंच पिंकी ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि कुछ युवा उन्हें तंग कर रहें है और अवैध निर्माण कर रहें है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope