कानपुर ।
पुखरायां रेल हादसे के अभी दो दिन भी नहीं हुए आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो
गया। हैलट अस्पताल घायलों का हालचाल लेने पंहुची केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी
निरंजन ज्योति ने प्रेस वार्ता में यूपी सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि
जब एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान घायलों को देखने आ सकते हैं तो वह क्यों नहीं आए।
उन्होंने कहा कि यूपी सीएम कानपुर से महज 30 किलोमीटर दूरी पर आगरा लखनऊ
एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर रहें है। फिर भी कानपुर रेल हादसे के घायलों को देखने
नहीं आए, जबकि
हादसे के बाद एमपी सीएम घटना स्थल से लेकर हैलट अस्पताल तक घायलों को ढाढस बंधाया।
कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी संस्कार है जिसके चलते हादसे के बाद रेल मंत्री
सुरेश प्रभु, मनोज
सिन्हा, एमपी
सीएम, केन्द्रीय
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल और आज मै खुद यहां आई हॅूं। लेकिन
न तो सपा सरकार के मुखिया आए और न ही कोई कद्दावर मंत्री। जिससे साफ है कि सपा
सरकार संवेदन शून्य है। जिसको प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मंत्री ने लगभग 40 मिनट तक घायलों के साथ संवेदना
व्यक्त की और हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया। इमरजेंसी से लेकर वार्डों तक घायलों
से बातचीत कर कहा कि केन्द्र सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। इसके बाद
उन्होंने डीएम कौशलराज शर्मा व हैलट अस्पताल के प्राचार्य डा. नवनीत कुमार से भी
घायलों के उपचार को लेकर चर्चा की।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
काशी में पीएम मोदी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया ,बोले -यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope