नई दिल्ली। देश में पेट्रोल की कीमतें 80 रूपये प्रति लीटर और डीजल 68
रूपये प्रति लीटर तक जा सकती है। क्रेडिट रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की
रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजार में यदि तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल
पहुंचने के चलते ऎसा हो सकता है।
वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें 55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। यह
तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के समूह (ओपेक) के समझौते के चलते हुआ है।
ओपेक दुनिया का एक तिहाई तेल उत्पादन करते हैं। इन देशों ने 28 नवंबर को
समझौता किया कि एक जनवरी से 1.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन कम
किया जाएगा।
यदि हुआ तो साल 2008 के बाद ऎसा पहली बार होगा। इस फैसले के बाद से तेल की
कीमतें 19 प्रतिशत बढ चुकी हैं। वहीं गैर ओपेक देश प्रति दिन 0.6 मिलियन
बैरल उत्पादन बढाने का फैसला ले सकते हैं।
क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार ओपेक के फैसले के बाद मार्च 2017 तक ब्रेंट
क्रूड 50-55 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। कुछ का मानना है कि यह 60 डॉलर
जा सकता है ऎसा होने पर पेट्रोल की कीमत 80 रूपये और डीजल 68 रूपये प्रति
लीटर हो सकती है। इसका मतलब है कि अगले तीन से चार महीनों में पेट्रोल की
कीमत 5-8 प्रतिशत और डीजल की 6-8 प्रतिशत तक बढेंगी। इसके चलते मुंबई में
पेट्रोल 75 रूपये प्रति लीटर व डीजल 64 रूपये प्रति लीटर चला जाएगा।
-> जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope