गुरूग्राम। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. उमाशंकर ने आज गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। उनके पास गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की जिम्मेदारी पहले से ही है। वे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
[@ Punjab election 2017- जूता किसी के लिए अभिशाप, किसी के लिए वरदान]
आज उमाशंकर ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा औपचारिक परिचय एवं कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम से जनता की अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं और हम सभी को आपसी तालमेल के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। आने वाले समय में और अधिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है, इसलिए हमें इनफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान रखना बहुत ही जरूरी। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर को उसका नगर निगम विकास के पायदान पर उभार सकता है, इसलिए आप सभी को एक टीम के रूप में शहर का विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। इस बारे में उन्होंने अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों के नगर निगमों का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि वे 18 वर्ष पूर्व फरीदाबाद नगर निगम में आयुक्त के पद पर रह चुके हैं, इसलिए नगर निगम की कार्यप्रणाली से वाकिफ हैं। बैठक में उन्होंने नगर निगम के चारों जोनों के क्षेत्रों की जानकारी अधिकारियों से ली। इसके साथ ही उन्होंने प्रोपर्टी टैक्स, सफाई व्यवस्था, विकास कार्यों, वाटर एवं सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाईट, पार्कों तथा नगर निगम जमीनों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली।
झारखंड चुनाव के लिए तीन नवंबर को अमित शाह रांची में जारी करेंगे भाजपा का ‘संकल्प पत्र’
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लाने की तैयारी शुरू
Daily Horoscope