चंडीगढ़। हरियाणा के आईएएस अफसर विवेक अत्रे फिर सेवा में लौट आए हैं। थोड़े अरसे पहले उन्होंने आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी उनकी दस साल की सेवा बाकी है और ऐेसे में उनके इस्तीफे की खबर पर आईएएस लाॅबी में काफी चर्चाएं हुई थी। जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया, तब उन्हें सूचना व जनसंपर्क विभाग में निदेशक के पद पर नियुक्त किए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। इस पद पर कार्य कर रहे अभिलक्ष लिखी पदोन्नत कर प्रधान सचिव बना दिए गए थे और उनका जन संपर्क विभाग से तबादला होना ही था, लेकिन अत्रे को इस विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी दी जाती, उससे पहले उनके इस्तीफे की खबर आ गई। इस दौरान वे उद्योग विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे और इससे पहले वे पंचकूला में डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। अत्रे एक बार पहले भी तीन साल की लंबी छुट्टियां ले चुके हैं। तब भी यहीं समझा गया था कि वे शायद ही वापस सेवा में लौटें। जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है। जिसके बाद सोमवार को जारी तबादला सूची में अत्रे को निगरानी व समन्वय विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। अत्रे के पिता भी हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे और उनके निधन के बाद भजनलाल सरकार के दौरान उन्हें सीधे एचसीएस लगाया गया था।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope