बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को त्योहार का रंग देने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक मतदाता में जागरुकता उत्पन्न करने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं। डीईओ एवं एसएसपी ने ‘आई विल वोट’ का पोस्टर भी जारी कर दिया है। [@ Punjab election-सेना के अफसरान रहें ये अब कौनसा मैदान मारने की तैयारी में है...]
शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेन्द्र यादव ने अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना करते हुए ‘आई विल वोट’ का पोस्टर जारी किया और कहा कि मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने हेतु अधिवक्ताओं, मेडीकल स्टोर यूनियन, आईएमए के पदाधिकारियों, शिक्षाविद, खिलाड़ियों तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और सभी स्कूलों के बच्चों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम को उत्सव का रूप देने के लिए स्टीकर, कैप, हैण्डविल आदि की छपाई का कार्य शुरू हो चुका है।
डीईओ, एसएसपी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अनिल कुमार यादव, एसपी आरए संजय राय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीराम यादव, स्वीप प्रभारी रणविजय सिंह के साथ पुलिस लाइन परिसर पहुँचकर स्थलीय मुआयना किया। पतंगबाजी प्रतियोगिता, आतिशबाजी एवं कैन्डल शो इसी परिसर में किस स्थान पर कराया जाएगा, इसके लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। बैण्डबाजों के साथ निकाली जाने वाली झांकियों, मानव श्रंखला एवं मार्चपास्ट के लिए भी रोड चिन्हित किया गया है।
सोशल मीडिया पर भी ‘आई विल वोट’ की अपील
जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘आईविल वोट’ का पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया पर भी शतप्रतिशत मतदान करने की जिला निर्वाचनअधिकारी पवन कुमार ने वोटर्स से अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि मतदान के दिन 15फरवरी को जब शतप्रतिशत मतदाता अपना वोट डालने के लिए घरों से निकलेंगे तो एक उत्सव जैसा खुशरंगमाहौल होगा। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपील की है कि जारी पोस्टर को अधिक से अधिक शेयरकरें, जिससे शतप्रतिशत मतदाता जागरुक होकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope