नवांशहर। सदर थाना ने सरबजीत कौर की शिकायत पर
पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज़ उत्पीडन के आरोप में मामला दर्ज कर के
आगे की जाँच शुरू कर दी है। सर्बजीत कौर गांव सिबली निवासी गढ़शंकर ने
एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो जनवरी 2015 को नवांशहर के
सदर थाना के अंतर्गत पड़ते गांव पल्ली झिक्की निवासी करनैल सिंह के साथ
सिख रीती रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद ही उसके ससुरालियों ने उसे दहेज
के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बीच उसने अपने पिता से दो लाख लाकर
ससुरालियों को दी। इसके बाद फिर चार लाख की डिमांड रखी। जिसकी जानकारी
उसने अपने पति को दी तो वे भी इस मामले को टाल गया। 2016 में राखी का
बहाना लगाकर ससुराली उसे मायके घर ले जाने की बात कहकर गाड़ी में बिठा कर ले
गए और रास्ते में छोड़ यह कहते हुए चले गए कि अब उसकी पल्ली झिक्की में
कुछ नहीं रखा। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
लड़की के पिता ने यह पूरा मामला गांव पल्ली झिक्की की पंचायत
के ध्यान में लाया गया। पंचायत के पास ससुराली उसे दोबारा घर में रखने से
मना कर गए। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय को दी जांच
के दौरान सर्बजीत कौर ने बताया कि उसके पति ने उसके सांझे बैक खाते से तीन
लाख 40 हजार की राशि निकलवा ली और सात लाख अठाई हजार की राशि किसी दूसरे
खाते में ट्रांस्फर करवा दिए गए। शादी के दौरान परिजनों की ओर से अपनी
हैसियत के अनुसार ससुरालियों को आभूषण आदि दिए गए थे। मामले की जांच करने
के बाद डीएसपी मुख्यालय की ओर से सर्बजीत कौर के पति करनैल सिंह , जेठ
जरनैल सिंह व जेठानी नरेंद्र कौर के खिलाफ धारा 498 A के तहत केस दर्ज कर
आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक से नशीला पदार्थ बरामद
राजस्थान के जयपुर में दो बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प ,एक युवक की पीटकर हत्या
राहुल गाँधी ने कहा : मध्य प्रदेश हिंदूस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है,बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को कट्टरपंथियों ने स्कॉटलैंड गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका
Daily Horoscope