फगवाड़ा। शिवसेना पंजाब की फगवाड़ा इकाई शुक्रवार को उस समय और मजबूत हो गई। जब शिवसेना हिंदुस्तान के प्रदेश महासचिव अमर टक्कर अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान शिव सेना पंजाब ने आजादी के करीब 69 साल बाद भी पंजाब सरकार की ओर से 45 फीसदी वोट वाले हिंदु समाज के हितों की अनदेखी के विरोध में शहर में विशाल भगवा मार्च निकाला। प्रदेश चेयरमैन राजीव टंडन और प्रदेश अध्यक्ष संजीव घनौली के नेतृत्व में निकाले गए मार्च के दौरान टंडन ने अमर टक्कर और उनके साथियों का अभिनंदन किया। अमर टक्कर ने कहा कि वे पार्टी की हिंदू समाज के प्रति नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो रहे हैं। जिसे वे भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, स्वामी ओंकार सरस्वती, कपूरथला के जिला प्रधान डाॅ रवि दत्त और व्यापार सेल के प्रधान अशोक आहूजा सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे। इस दौरान चेयरमैन राजीव टंडन, प्रदेशाध्यक्ष संजीव घनौली और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा ने जल्द ही कपूरथला में भी विशाल भगवान मार्च निकालने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हिंदू समाज सरकारों की अनदेखी का शिकार नहीं बनेगा और अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने हिंदू समाज के धार्मिक और समाजिक मामलों को देखने के लिए हिंदू आयोग की स्थापना नहीं करने, पंजाब के आंतकवाद पीड़ितों को मुआवजा नहीं देने, हिंदू समाज के प्राचीन ऐतिहासिकों मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए पैकेज नहीं देने को लेकर रोष जताया। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope