गुरुग्राम। ट्रेनों के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी को रोकने के लिए नॉर्दर्न रेलवे जोन ने डिविजनल रेलवे को अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने का आदेश दिया है। इसमें कैंप व वर्कशॉप के माध्यम से लोगों तक इसकी जानरकारी पहुंचाने की बात कही गई है। डिविजनल रेलवे इस पर काम शुरू कर दिया है। जिसमें संबंधित विभाग से वर्कशॉप लगाने को कहा गया है।
गुड़गांव- रेवाड़ी रेलवे रूट पर वर्कशॉप आयोजन करने को कहा गया है। कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह एक रेलवे स्टेशन या हॉल्ट का चयन करें। जहां निर्धारित तिथि के मुताबिक वर्कशॉप आयोजन कर लोगों को मानव तस्करी रोकने की जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें बताया जाए कि कैसे मानव तस्करों की पहचान की जा सकती है।
उनके बोलचाल व बॉडी लैंग्वेज की पहचान की जा सकती है। जिसका थीम स्टॉप ह्यूमन ट्रैफिकिंग रखा गया है। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में डीआरएम अरुण अरोड़ा ने बताया कि ट्रेनों के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी को रोकने के लिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कराया जाएगा।
वर्कशॉप में पैसेंजर के अलावा रेल स्टाफ को मानव तस्करी रोकने के तरीके बताए जाएंगे। बताया जाएगा कि किस तरह से ऐसे लोगों की पहचान की जाती है। इसमें बॉडी लैंग्वेज व बातचीज के तौर तरीकों की जानकारी दी जाएगी।[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope