रोहतक। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल मुद्दे पर 11 दिसंबर को जींद में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में एसवाईएल मुद्दे पर अहम फैसला लिया जाएगा। वहीं, नोटबंदी के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने आम आदमी की समस्या का समाधान करने की मांग सरकार से की है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रोहतक में थे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रणबीर सिंह की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान समाधि स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हुड्डा ने हवन यज्ञ में आहूति डाली। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाए। उन्होंने पंजाब सरकार के रूख की आलोचना की और कहा कि इससे देश के संवैधानिक ढांचे पर सवालिया निशान लगा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नोटबंदी के मुद्दे कहा कि इससे सिर्फ आम आदमी को परेशानी हो रही है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope