विधान
सभा हल्का हरगोबिंदपुर के क़स्बा घुमान में अकाली दल के स्थानीय नेताओं और
हजारो वर्करों की हंगामी मीटिंग हुई जिसमें हलके के मौजूदा अकाली दल के
विधयक देस राज धुग्गा को आने वाले विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर
बिलकुल नकार दिया गया चेयरमैन मार्किट कमेटी हरगोबिन्दपुर कुलवंत सिंह चीमा का
कहना था की विधायक की तरफ से अपने कार्यकाल के दौरान अकालिओ से ही
की गई धक्केशाही के खिलाफ आज वह है। वही यहाँ इस बात पर भी सवाल उठाये गए
की देस राज धुग्गा बाहरी हलके का उम्मीदवार है वहीँ इस मीटिंग में हलके के
चार स्थानिक नेताओ की तरफ से अकाली दल की टिकट की दावेदारी पेश की गयी और
अकाली नेता मंगल सिंह ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आगे अपील
की की हाई कमांड कोई बाहरी उमीदवार उनके हलके में ना उतारे उनका कहना था के
जो मौजूदा टिकट के चार दावेदारों में से किसी को भी टिकट मिली तो सीट
अकाली दल की झोली में डालेंगे अगर ऐसा न हुआ तो अकाली दल की इस पंथक सीट
को हार से कोई नहीं बचा पायेगा।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope