धर्मशाला(कांगड़ा ) सीमा अग्रवाल
। एचपीसीए के पांच तारा होटल द पेवेलियन में भूमि पर हुए अवैध कब्जे के मुद्दे को लेकर
धर्मशाला नगर निगम व एचपीसी एक -दूसरे पर हमले को लेकर आमने -सामने हो गया है। एचपीसीए
द्वारा जिस प्रकार से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, स्थानीय मंत्री सुधीर शर्मा व नगर
निगम के पदाधिकारियों व अधिकारियों पर शब्दवाणों के द्वारा आरोपों की बौछार की है उससे
नगर निगम तिलमिला उठा है। भूमि में कब्जे को
लेकर धर्मशाला नगर निगम ने एचपीसीए के खिलाफ अपने तेवरों को कड़ा कर लिया है। नगर निगम
ने फैसला लिया है कि अगर एचपीसीए ने होटल द पेवेलियान में भूमि पर अवैध कब्जा सिद्ध हो गया तो इसे हर हालत में गिराया जाएगा।
नगर निगम
का कहना है कि पंचायत द्वारा जितनी भूमि एचपीसीए को दी है तथा उससे एक इंच भूमि पर
भी अगर एचपीसीए ने अवैध कब्जा कर वहां निर्माण किया होगा तो मंजूर नहीं किया जाएगा।
भूमि पर की गई निशानदेही के बाद यह मामला और भी पेचिदा हो गया है जिस पर आमने- सामने
हो रहे दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट मे मुकदमा ठोंकने की भी ठान ली है।
भूमि की निशान देही के बाद इस मामले की शिकायतकर्ता व निजी भूमि की शेयर होल्डर सुभद्रा
देवी खसरा नबंर 399 व 389 वापिस लने के लिए भी कड़ा रुख कर लिया है। हालांकि इस मामले
में एचपीसीए का तर्क है कि अगर भूमि की अदला- बदली होती है तो शिकायतकर्ता को भी भूमि
के बदले भूमि देनी होगी।
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने जब भूमि की निशानदेही की
तो इसमें एचपीसीए के होटल द पेवेलियन का सुरक्षा कक्ष, सुरक्षा दीवार शिकायतकर्ता महिला
की निजी भूमि में होने की बात सामने आई है, जबकि एचपीसीए ने हैरानी जताई है कि कांग्रेस
सरकार के चार बीत जाने के बाद ही उन्हें यह
कैसे लगा कि एचपीसीए ने भूमि पर अवैध कब्जा किया है जिस पर एचपीसीए ने प्रेदश के मुख्यमंत्री,
नगर निगम व शहरी विकास मंत्री पर निशाना साधा है।
यह तय है कि आने बाले दो तीन
दिनों में यह मामला उग्र होता दिखाई देगा जिसमें सरकार के साथ नगर निगम व एचपीसीए आमने-सामने
होंगे। एचपीसीए का यह भी कहना है कि अगर नगर निगम ने कोई गलत कदम उठाया तो कानून अपना
काम करेगा।
एचपीसीए के होटल द पेविलयन में
भूमि पर अवैध कब्जा साबित हो गया तो उसे हर हाल में गिराया जाएगा। सरकारी भूमि पर किसी
को अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं है। पंचायत ने एचपीसीए को जितनी भूमि दी है उससे
अतिरिक्त एक इंच भूमि पर कब्जा हुआ तो उसे खाली किया जाएगा। नगर निगम इस मामले की पूरी
छानबीन में जुटा हुआ है। नगर निगम के पास इस मामले को लेकर कई बार शिकायत आ चुकी है,जिस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
कुमारी रजनी, मेयर नगर निगम धर्मशाला
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope