कानपुर। इटावा से पहले दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन आचनक फेल हो गया। जिसके चलते अप लाइन पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई। रूट बाधित होने से सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होते देखा गया। [# ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कानपुर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी का इंजन इकदिल और इटावा स्टेशन के बीच अचानक फेल हो गया। इंजन में आई खराबी की जानकारी चालक व गार्ड ने इटावा स्टेशन पर दी।
आनन-फानन अप लाइन पर हावड़ा-दिल्ली रूट के बीच चल रही ट्रेनों को लाल सिंगल कर रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा इटावा से दूसरा इंजन भेजने की व्यवस्था की गई। करीब एक घंटे बाद इंजन पहुंचा, इसके बाद मालगाड़ी को इटावा स्टेशन लाया गया। जिसके बाद रूट पर दोबारा से गाड़ियों का संचालन शुरू हो सका। बताते चलें कि बीती रात भी कानपुर हावड़ा रूट पर रूरा के पास मड़ौली के खम्बा नम्बर 92 के पास बन रही अन्डर पास पुलिया के धसने से करीब 5 घंटे के लिए रूट पर गाड़ियों का संचालन ठप कर दिया गया था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों हुए परेशान
मालगाड़ी के इंजन में आई खराबी के चलते हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बंद होने का असर सेन्ट्रल स्टेशन व इटावा सहित सभी स्टेशनों पर देखने को मिला। यहां यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से परेशान होते देखा गया। पूछतांछ काउंटर पर भी सही जानकारी न मिलने से यात्रियों की कई बार रेलवे कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया की मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगाने के बाद इटावा के लिए रवाना की गई। जिसके बाद रूट पर ट्रेन संचालन दुरूस्त हो गया।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope