चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़े जोर शोर से ये दावा किया था कि अगल
4-5 दिनों में सेक्टर- 26 की मंड़ी को
कैशलेस कर दिया जाएगा। प्रशासन के इस दावे हवा निकलती दिखाई दे रही है।
बैंक दुकानदारों को स्वाइप मशीने नहीं दे पा रहें है। कई दुकानदारों ने कई दिन
पहले स्वाइप मशीनों के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन अप्लाई करने के 10 दिन बाद भी
बैंक की ओर से उन्हें मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई है। बैंक अधिकारियों का कहना है
कि मशीनों को उपलब्ध कराने में 10-15 दिन का समय तो लगेगा ही। वहीं दुकानदारों का
कहना है प्रशासन ने मंडी को कैशलेस बनाने का दावा तो कर दिया लेकिन जमीनी स्तर पर
आकर इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें अभी तक मशीनें नहीं मिली हैं जिससे उनके
व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है।
मंगलवार को प्रशासन की ओर से मंडी में बैंक अधिकारियों को बुलाया गया
था। बैंक अधिकारियों ने दुकानों पर जा जाकर स्वाइप मशीनों के लिए फार्म भरे। लेकिन
उनका कहना है कि मशीनें 15 दिन के बाद ही उपलब्ध हो पाएंगी। इससे दुकानदारों का
कहना कि अगर हमें समय पर मशीने नहीं मिल सकती तो प्रशासन की मुहिम का क्या फायदा।
हमें 15 दिनों तक और नुकसान झेलना पड़ेगा।
इंदिरा गांधी जैसी ‘मर्दानगी’ व गजब की समझ रखने वाली थीं जयललिता
चुनाव आयोग की प्रचार करने वाले नेताओं को कड़ी चेतावनी
पश्चिम विधानसभा बंगाल- चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुआ, देखें तस्वीरें
प्रदीप शर्मा ने मुंबई के होटल में भाजपा नेता से वाजे को फिर से बहाल करने को कहा था
Daily Horoscope