नई दिल्ली। नोटबंदी की प्लानिंग को लेकर पीएम मोदी ने काफी गोपनियता बरती थी। दरअसल पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लागू करने से पहले 6 अफसरों की एक टीम तैयार की थी। इस टीम मेें रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया भी शामिल थे। 6 अफसरों की यह टीम पीएम मोदी के घर गुप्त रूम से काम कर रही थी। इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टीम का चुनाव काफी सोच समझकर किया गया था। नोटबंदी पर सारी रिसर्च पीएम मोदी के घर ही हुई थी। साथ ही जिन अफसरों की टीम के जिम्मे यह काम था, उन्हें मामले की पूरी समझ थी। 6 अफसरों की यह टीम पीएम मोदी के घर दो कमरों में काम करते थे।
इन अफसरों की टीम ने एक साल तक इस मामले में रिसर्च की। गौरतलब है कि हसमुख अढिया को को सितंगबर 2015 में रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया था। रेवेन्यू सेक्रेटरी बनने के बाद अढिया वित्त मंत्री अरूण जेटली को रिपोर्ट कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अढिया सीधे पीएम मोदी के संपर्क में थे।
-> बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
महायुति में बनी सहमति, फडणवीस होंगे सीएम, अजित पवार और शिंदे डिप्टी सीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव : विक्रांत मैसी
Daily Horoscope