वाराणसी।8 नवंबर को लागू किए गए नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। मोदी ने कहा कि राहुल अभी बोलना सीख रहे हैं। राहुल के भूकंप वाले बयान पर भी मोदी ने चुटकी ली और कहा कि अच्छा हुआ वह बोले, अगर वह नहीं बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता। राहुल के अलावा मोदी ने नोटबंदी का विरोध कर रहे तमाम नेताओं और राजनीतिक पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।
राहुल पर तीखा हमला
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखे जाने वाले कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा, `उनके (कांग्रेस) एक युवा नेता वहैं। ह भाषण देना सीख रहे हैं। जब से उन्होंने बोलना सीखा है, बोलना शुरू किया है, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट के अंदर क्या है। अब पता चल रहा है कि क्या है।` राहुल के भूकंप वाले बयान पर मोदी ने कहा, `अच्छा हुआ वह कुछ तो बोले। ना बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता। इतना बड़ा भूकंप की देश 10 साल तक उससे उबर नहीं पाता।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
बंगाल विधानसभा चुनाव: विजयवर्गीय की चुनाव आयोग से अपील, TMC की गुंडागर्दी को संज्ञान में लेना चाहिए
भाजपा का काउंटर नारा- बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं
युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हल्लाबोल
Daily Horoscope