टोंक। टोंक वाटर सप्लाई लिमिटेड (टीडबल्यूएसएल) की ओर से वार्ड-29 के नागरिको के लिए 22 फरवरी को सरपंच कॉलोनी पार्क, हाउसिंग बोर्ड ऑफि स के पास नवीन पेयजल कनेक्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि शिविर में फिलहाल वार्ड-29 के नागरिकों को पानी के नवीन कनेक्शन दिया जाएगा। इस शिविर मे आवेदन करने वाले नागरिकों को रोड कटाई, रोड मरम्मत, चार्ज एवं मीटर चार्ज मे 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को केवल जमानत राशि एवं कनेक्शन शुल्क ही अदा करना होगा। इस योजना का लाभ नागरिकों को सीमित समय के लिए ही मिल सकेगा। इसके बाद आवेदन करने वाले नागरिकों को रोड कटाई, रोड मरम्मत चार्ज एवं मीटर चार्ज लगभग 7 हजार रुपए अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढे पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। पाण्डेय ने बताया कि नवीन कनेक्शन के लिए भवन भूखंड के स्वामित्व के प्रमाण-पत्र, किराएदार के लिए किरायानामा, कच्ची बस्ती वालों को सर्वे पत्र व राशन कार्ड, विद्युत बिल, गृहकर की रसीद आदि देनी होगी।
[# रो-रो कर कहती लैला-मजनू की मजार- बेकद्रों से करके प्यार... ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सब चाहते हैं इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना, नीतीश कुमार की भी यही इच्छा थी - राशिद अल्वी
मुंबई में 90 के दशक में जैसे अंडरवर्ल्ड का राज था, वैसे ही आज दिल्ली में गैंगस्टर का है : अरविंद केजरीवाल
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope