होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर में नवांशहर को आठ विकेट से हराकर 6 अंक अर्जित किए। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर और नवांशहर के बीच खेले गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर की टीम ने कप्तान अंतुल ठाकुर ने 51, कुलवीर सिंह ने 42 नॉट आऊट, पुनीत भट्टी 40, करन सैनी 31 व आशीष घई के 28 रनों की बदौलत कुल 238 रन बनाए। जिसमें नवांशहर की ओर से मोहित ने 7 व जतिन ने 2 खिलाडिय़ों को आऊट किया।
पहली बारी में बल्लेबाजी करने उतरी नवांशहर की टीम केवल 95 रन ही बना सकी। जिसमें सागर सोनी 48 व हरप्रीत 24 रन का योगदान दे सके। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए करण सैनी ने 6 व करन चावला ने 4 खिलाडिय़ों को आऊट किया। 143 रन से पिछडऩे के बाद दूसरी पारी में फालोयान पर खेलते हुए नवांशहर की टीम ने कुल 212 रन बनाए। जिसमें करणजीत सिंह ने 63 व रमनजोत सिंह ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली। होशियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण सैनी व करण चावला ने 4-4 तथा आशीष घई ने 2 खिलाडिय़ों को आऊट किया। जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य लेकर दूसरी बारी में बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर आठ विकेट से नवांशहर को हराकर इस लीग प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 6 अंक अर्जित किए। होशियारपुर की इस जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य डा. दलजीत खेला व डा. रमन घई ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मैच मोगा के साथ होशियारपुर में 12-13 फरवरी को खेला जाएगा।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope