कर्कः आज स्वास्थ्य संबंधी चिंता प्रमुखता से रहेगी। मानसिक
स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। किसी एक मामले में अपयश हो सकता है। आपके
प्रति लोगों में गलतफहमी हो सकती है। संतान के लिए यद्यपि बहुत अच्छा समय
है फिर भी कोई न कोई पीडा मन में चलती रहेगी। आपकी पद प्रतिष्ठा बढेगी और
सम्मान प्राप्त होगा। घर में अंदर कैसा भी माहौल हो घर से बाहर आपको
सम्मान मिलेगा, आपके काम बनेंगे परन्तु रुपए के लेनदेन को लेकर अनिश्चय
रहेगा। मजबूरी मंे यात्रा करनी पडी तो यात्रा में कष्ट हो सकता है। सुख
सुविधा की कोई वस्तु घर में बढ सकती है परन्तु उसे बहुत सोच विचार कर घर
में लाएं।
सिंहः आज अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्णय आप ले सकते
हैं परन्तु चन्द्रमा केतु के प्रभाव में हैं और निर्णय में दोष आ सकते हैं।
आज शुभ घटनाएं अधिक होंगी और अशुभ कम। आप किसी कार्य का बहुत शानदार
समाधान निकालेंगे। वाहन सुविधा खूब रहेगी। खानपान उच्चकोटि का होगा, आज
आपकी लोकप्रियता बढेगी और इसके लिए आप रुपया भी खर्च करेंगे। धार्मिक
पुस्तकें पढने को मिलेंगी। किसी निकट धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं।
किसी शरीर कष्ट से भी निवृत्ति हो सकती है क्योंकि अच्छा निदान मिल जाएगा।
किसी मामले को लेकर जिद नहीं पकडें क्योंकि उसको लेकर आपको नुकसान होगा।
संतान को लेकर मन में पीडा रहेगी।
कन्याः आज का दिन कुल
मिलाकर अच्छा जाएगा परन्तु नियोजक से या किसी अधिकारी से काम बनने में
दिक्कत आएगी। आज आप अनिर्णय के शिकार रहेंगे और किसी बात को आगे के लिए टाल
सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आज का दिन शानदार है। यदि आप अविवाहित हैं और
प्रेम संबंध हैं तो आपके साथी के लिए भी समय बहुत अच्छा है। व्यावसायिक
मामलों में अच्छी सफलता मिल सकती है। कोई नया व्यक्ति मिलेगा जिससे कई
दिनों तक अच्छा व्यवहार रहेगा। भाई बहिनों के लिए समय अनुकूल नहीं है
परन्तु फिर भी वे आपको सहयोग करेंगे। आज के दिन अच्छी दावत खाने को मिल
सकती है और किसी बडे कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
ट्रेन हादसा : ऐसी तत्परता पहले दिखाई जाती तो हादसा नहीं होता - अधीर रंजन
Daily Horoscope