• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टूटी 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के तबादले की आस

Hope broken the transfer of More than 50 thousand teachers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। तबादलों का इंतजार कर रहे 50 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीद अब टूट गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होते ही इन शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबंध हटने का मामला लगभग ठंडे बस्ते में चला गया है। अब बोर्ड और वार्षिक परीक्षा के बाद अप्रेल-मई में ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबंध हट सकता है। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होनी है। बोर्ड परीक्षा के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक (इनविजिलेटर) के रूप में लगाई जाती है। इसकी तैयारी परीक्षा के 15 से 20 दिन पहले ही शुरू हो जाती है। विभाग का मानना है कि शिक्षकों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी तय होने के बाद अगर तबादले किए गए तो बोर्ड को नए सिरे से वीक्षक तय करने की कवायद करनी पड़ेगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षा कार्य प्रभावित हो सकता है। बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद स्कूलों में स्थानीय परीक्षा (वार्षिक परीक्षा) भी होनी है। तबादलों से यह परीक्षा भी प्रभावित होने की संभावना है। कई शिक्षक संगठनों ने भी सरकार से बोर्ड और वार्षिक परीक्षा के बाद मई में तबादले खोलने की मांग की थी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं हो। इसको देखते हुए लग रहा है कि अब सरकार अप्रेल-मई में ही तबादलों से प्रतिबंध हटा सकती है। वैसे जनवरी में सीमित समय के लिए तबादले खुलने की संभावना जताई जा रही थी। इसको लेकर विभाग को डर है कि अगर एक बार प्रतिबंध हट गया तो शिक्षक पढ़ाई और परीक्षा कार्य छोड़ तबादलों के जुगाड़ में लग जाएंगे। इससे परेशानी खड़ी हो सकती है। इस कारण विभाग जनवरी में तबादले खोलने को तैयार नहीं है। शिक्षा विभाग लंबे समय से इन शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबंध हटाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मामला मुख्यमंत्री स्तर पर विचाराधीन था। मंत्रीमंडल विस्तार में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को पंचायतीराज विभाग के राज्यमंत्री का भी स्वतंत्र प्रभार दिए जाने से सात साल बाद शिक्षकों को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की उम्मीद बंधी थी। विभाग ने विधायकों से नाम लेकर सूचियां बनाने की तैयारी भी कर ली थी। अब छुट्टियों में ही तबादलों से प्रतिबंध हटने की संभावना है।
Demo Pic

[@ अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]

यह भी पढ़े

Web Title-Hope broken the transfer of More than 50 thousand teachers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hope, broken, education department, transfer, third grade teacher, jaipur, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved