जैसलमेर। स्वर्ण नगरी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमांडर हुकमसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, अरबन होमगाड्र्स, एन.सी.सी. सीनियर, जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाइड्स, एस.पी.एस.सीनियर एवं जूनियर की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।
मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 20 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति कविता खत्री, जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़, उपसभापति रमेश जीनगर, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, समाजसेवी जुगल किशोर व्यास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
गणतंत्र दिवस पर दी बधाई
टीवी एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, लौटना पड़ा खाली हाथ
कर्नाटक: विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के करीबी पूर्व मंत्री जमीर अहमद के आवास और कार्यालयों पर एसीबी की छापेमारी
अधिकांश भारतीयों का मानना है कि शिंदे सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी- सर्वे
Daily Horoscope