नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसा और तनाव के बीच शनिवार को गृह
मंत्री राजनाथ सिंह ने पैलेट गन के विकल्प के तौर पर चिली बेस्ड पावा शैल्स
को मंजूरी दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल
की बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने घाटी में भीड को कंट्रोल करने के लिए चिली
बेस्ड पावा शैल्स (चिली बम) की मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक गृह
मंत्रालय ने पावा यानि पेलागॉर्निक एसिड वनीलिल अमाइड या नॉनिवमाइड को
पैलेट गन के विकल्प के तौर पर मंजूरी देने वाली फाइल को हरी झंडी दे दी है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope