जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार सुबह गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने नव प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया। इस मौके पर हुए दीक्षांत परेड समारोह में उन्होंने परेड की सलामी भी ली। समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत ने कहा कि राजस्थान पुलिस के इतिहास में आरपीएस प्रशिक्षणार्थियों का ये सबसे बड़ा बैच है। आरपीए के इतिहास में ये पहला अवसर है। जब किसी पैरा मिलिट्री फोर्स के कांस्टेबल को यहां प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रशिक्षण बैच में 45 आरपीएस प्रशिक्षु अधिकारी, 16 उप पुलिस निरीक्षक, 13 आरएसी प्लाटून कमाण्डर, 63 राजस्थान पुलिस बैण्ड कांस्टेबल और 45 केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बैंड कांस्टेबलों को प्रशिक्षित किया गया है। दीक्षांत परेड समारोह में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया। साथ ही कटारिया ने सभी प्रशिुक्षुओं को संविधान के प्रति निष्ठा और निष्पक्ष कत्र्तव्यों के पालन की शपथ और शस्त्र शपथ भी दिलाई। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope