• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गृहमंत्री अमित शाह के दावे जुमले: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने निवेश, शिक्षा और किसान वादों पर भाजपा को घेरा

Home Minister Amit Shah claims are mere rhetoric: State Congress President Dotasara attacks BJP on investment, education and farmer promises - Jaipur News in Hindi

जयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शाह द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को "जुमले से अधिक नहीं" बताया। डोटासरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार के दावों की जमीनी हकीकत निराशाजनक है और कई चुनावी वादे पूरे नहीं किए गए हैं। डोटासरा ने 'राइजिंग राजस्थान' में निवेश के दावों को "हवाई" करार दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हकीकत जाने बिना ही 35 लाख करोड़ के MoU और 7 लाख करोड़ के निवेश के धरातल पर उतरने का जो दावा किया है, वह पूरी तरह भ्रामक है और इसका एक चौथाई भी निवेश जमीन पर नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, सरकारी जटिल प्रक्रिया और महंगी बिजली से परेशान होकर निवेशक अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं।
डोटासरा ने कहा कि स्वयं उद्योग मंत्री मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने सरकार से इन निवेशों की सूची सार्वजनिक कर पारदर्शिता दिखाने की मांग की। डोटासरा ने शिक्षा के क्षेत्र में भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने यूनिफॉर्म योजना की सब्सिडी का जिक्र किया, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई कि प्रदेश सरकार ने निशुल्क यूनिफॉर्म की सब्सिडी ₹800 से घटाकर ₹600 कर दी है।
डोटासरा ने किसानों से जुड़े भाजपा के वादों को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने दलहन में एमएसपी देने की बात कर प्रदेश को झांसा दिया है, लेकिन वह यह जवाब देना भूल गए कि भाजपा ने बाजरे की एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं की, जबकि यह एक प्रमुख चुनावी वादा था। उन्होंने खाद की किल्लत, नकली बीज और अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा न मिलने पर भी सवाल उठाया। साथ ही, उन्होंने किसान सम्मान निधि ₹12000 करने के वादे के बावजूद सिर्फ ₹9000 मिलने पर भी जवाब मांगा।
डोटासरा ने अन्य चुनावी गारंटियों को "मजाक" बताते हुए कहा कि वादे के बावजूद, राजस्थान में पेट्रोल हरियाणा और गुजरात की तुलना में ₹10 लीटर अधिक बिक रहा है। ईआरसीपी योजना आज ठंडे बस्ते में है और यमुना जल प्रदेश में नहीं आया है। बेरोजगारों को 6 माह से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।
अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं बेलगाम होकर बढ़ रही हैं और भाजपा नेता केवल आंकड़ों की बाजीगरी में उलझे हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को छिन्न-भिन्न किया है, और आज भारत विश्व बैंक से सबसे अधिक कर्ज लेने वाला देश बन गया है। उन्होंने विश्व बैंक द्वारा वृद्धि दर का अनुमान घटाने और रुपये के डॉलर के मुकाबले फिसलने का भी जिक्र किया।
डोटासरा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में 7600 स्कूलों में केवल एक टीचर है और शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं, जो यह दिखाता है कि सरकार के पास बच्चों को शिक्षा देने हेतु कोई विजन और योजना नहीं है।
गहलोत ने भी लगाए आरोप: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहली से आठवीं तक के सामान्य और ओबीसी वर्ग के 15 लाख छात्र और 9वीं से 12वीं की 12 लाख बालिकाओं को यूनिफॉर्म योजना से बाहर कर दिया गया है। भाजपा सरकार ने निशुल्क लैपटॉप योजना, पद्माक्षी पुरस्कार योजना और यूनिफॉर्म योजना तीनों में कटौती की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Home Minister Amit Shah claims are mere rhetoric: State Congress President Dotasara attacks BJP on investment, education and farmer promises
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: govind singh dotasra, amit shah, rajasthan, rising rajasthan investment claim, education scheme cuts, uniform subsidy reduction, msp on bajra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved