• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेंशनर्स को मिलेगी दवाइयाें की होम डिलेवरी

Home delivery of the pensioners will Dwaiyaen - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर में पेंशनर्स को दवाइयाें की होम डिलेवरी दिए जाने के लिए एवं जयपुर के उपभोक्ताओं को ऑनलाईन शॉपिंग के माध्यम से उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराने की कार्ययोजना एवं वेबसाईट तैयार कर ली गई है और इसे शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। यह जानकारी रजिस्ट्रार एवं शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने सहकार भवन में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. जयपुर की 31 वीं वार्षिक साधारण सभा में दी।। उन्होंने कहा कि एस.एम.एस. अस्पताल में भवन, स्थान उपलब्ध होते ही कॉनफैड का उपहार सुपर मार्केट एवं केन्टीन खोली जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कॉनफैड स्थापना के 50 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर रहा है। संस्था का वर्ष 2015-16 में टर्नओवर 106.04 करोड रुपए तथा शुद्ध लाभ 320.08 लाख रुपए रहा है, जो गत वर्ष की तुलना में क्रमशः 23.96 करोड रुपए तथा 153.45 लाख रुपए अधिक है। उन्होंने बताया कि कॉनफैड ने अपने अनुभागों का कम्प्यूटरीकरण कर व्यवस्थाओं को सुचारू एवं पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में 9 विक्रय केंद्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा मसाला प्लांट के माध्यम से मसालों की पिसाई कर एगमार्क प्रमाणीकरण से मसाले बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में पेंशनर्स को एन.ए.सी. बिलों के पेटे भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि कॉनफैड द्वारा दीपोत्सव मेला, 2016 में लगभग 2.27 करोड रुपए का व्यवसाय किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार के मेलों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। कुमार ने कहा कि जिला, सेटेलाईट, सी.एच.सी. स्तर पर सहकारी दवा विक्रय केंद्र आरम्भ कर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिले में स्थित अस्पतालों से संपर्क कर दुकान आवंटन के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थान उपलब्ध होते ही सहकारी दवा विक्रय केंद्र खोलने की कार्यवाही की जाएगी। सभा में अनेक सदस्योें ने सहकारी उपभोक्ता आंदोलन को गति देने के सुझाव दिए। आमसभा मेें वर्ष 2015-16 के अंकेक्षित लेखों व भावी कार्ययोजना का अनुमोदन, इस वर्ष के लिए अंकेक्षक नियुक्ति के लिए अधिकृत करने सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श व अनुमोदन किया गया। साधारण सभा में कॉनफैड के सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ.वीना प्रधान, अतिरिक्त रजिस्ट्रार(उपभोक्ता) जी. एल. स्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-Home delivery of the pensioners will Dwaiyaen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: registrar and secretary, cooperation abhay kumar, jaipur news, rajasthan news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved