• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गेंहू की कालाबाजारी, पुलिस के हाथ खाली

Hoarding of wheat stocks, Police evacuated - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौडग़ढ़। जिले में भूपालसागर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को सरकारी गेहूं के कालाबाजारी की सूचना पर की गई कार्यवाही ही सवालों के घेरे में आ गई है। भूपालसागर थाना पुलिस पूरे मामले को 24 घंटे बीत जाने के बावजूद ना तो तफ्तीश को अंजाम तक पहुंचा पाई है और ना ही अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज किया गया है, जबकि पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान जब्त ट्रक के चालक के पास ना तो बिल था और ना ही बिल्टी। ऐसे में तो सीधे तौर पर ही चालक के विरूद्ध मामला दर्ज होना चाहिए था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया जाना भूपालसागर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एडीशनल एसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में भूपालसागर थाना पुलिस ने एक ट्रक को डिटेन कर जब्त किया था। पुलिस का कहना था कि मुखबीर से सूचना मिली कि राशन का गेहूं एक मिनी ट्रक में भरकर अन्यत्र स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस पर नाकाबंदी कर ट्रक को डिटेन किया गया और मामले की जानकारी रसद अधिकारी को दी गई। पूरे मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी भूपालसागर एसएचओं रीना मिस्त्री का रटा-रटाया जवाब है कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते, जब तक कि रसद विभाग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत ना कर दें, लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि जब खुद पुलिस इस बात को स्वीकार रही है कि गेहूं अन्यत्र स्थान पर ले जाया जा रहा था और चालक के पास बिल भी नहीं था, तो पुलिस ने मामला दर्ज क्यूं नहीं किया? क्या अंदरखाने पूरे मामले को दबाने की कोशिश चल रही है या रसूखदारों के दबाव के चलते पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है।

- इनका कहना हैं कि

ट्रक को संदिग्ध होने के चलते डिटेन किया गया था। बाद में इस पूरे मामले की जानकारी रसद विभाग को दी गई। रसद विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जैसे ही रसद विभाग से मामले की जांच रिपोर्ट आएगी, पुलिस नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएगी।
-रीना मिस्त्री, एसएचओ,भूपालसागर



यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

यह भी पढ़े :गंगा से गांव के तालाब तक आया मगरमच्छ, लोगों में दहशत, SEE 20 PIC

यह भी पढ़े

Web Title-Hoarding of wheat stocks, Police evacuated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hoarding , wheat , stocks, police, evacuated, chittorgarh, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved