जयपुर। अशोक नगर थाने में जेवियर चौराहे पर 1 जुलाई की रात सडक़ दुर्घटना मामले में गृह विभाग ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार को सिद्धार्थ महरिया चला रहा था। इस हादसे में ऑटोचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। सवाल, निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया ने विधानसभा के पिछले सत्र में किया था। गृह विभाग ने इसका लिखित जवाब भेजा है। बीएमडब्ल्यू कार से एक्सीडेंट करने के आरोपी सिद्धार्थ विधायक नंदकिशोर महरिया के पुत्र हैं। विधायक ने पूछा था वाहन कौन चला रहा था? ड्राइविंग लाइसेंस था क्या? गृह विभाग ने बताया- कार सिद्धार्थ चला रहा था। ऑटो ड्राइवर कैलाश बैरवा और पीसीआर वेन पर कांस्टेबल सीताराम मीणा था। कैलाश बैरवा का ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं हुआ था। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
सभी पीसीआर वेन के पूरे हैं कागजात
गृह विभाग ने बताया कि अशोक नगर थाना क्षेत्र में एक जनवरी, 2015 से 31 जुलाई, 2016 तक सडक़-चौराहों पर 29 वाहन दुर्घटनाएं हुई। इनमें पांच लोग मरे। पुलिस आयुक्तालय में तैनात सभी पीसीआर वेन के कागजात पूरे हैं। वेन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं। वाहनों की आरसी वैलिडिटी 15 साल है। वाहनों की प्रदूषण जांच छह महीनों में करवाई जाती है। सरकारी वाहनों का बीमा नहीं होता है।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope