• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हिन्दुस्तान जिंक ने दी 50 छात्रों को यशद सुमेधा स्कॉलरशिप

उदयपुर। वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जि़ंक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हिन्दुस्तान जि़ंक के प्रधान कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में ‘यशद सुमेधा स्कॉलरशिप’ चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी अभिताभ गुप्ता, मुख्य प्रचालन अधिकारी विकास शर्मा, चीफ कॉमर्र्शियल ऑफिसर रामाकृष्णन काशीनाथ, एवं वाइस प्रेसीडेन्ड - एच.आर दिलीप पटनायक ने 50 विद्यार्थियों को यषद सुमेधा स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हिन्दुस्तान जि़ंक की सी.आर. हेड, नीलिमा खेतान ने बताया कि इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले राजस्थान के योग्य विद्यार्थियों को यशद सुमेधा स्कॉलरशिप के लिए चयन किया है। इस हेतु परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम तथा उच्च शिक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्रों का चयन किया जाता है। राजस्थान के अजमेर, भीलवाडा़, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों के 12 छात्राओं सहित 50 छात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चयन 2016-17 के लिये किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, परिश्रम एवं लगन से अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस वर्ष 50 छात्रों को कुल 10 लाख रुपये की राशि स्कॉलरशिप के लिए दी गई। इस अवसर पर इंजिनियरिंग कॉलेज बीकानेर के छात्र अजमेर निवासी त्रिलोक सेन ने हिन्दुस्तान जिंक़ को ‘यशद सुमेधा योजना’ के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि योग्यता एवं आवश्यकता के आधार पर इस स्कॉलरशिप की पात्रता सबसे प्रभावी बात है। इसी प्रकार छात्रा सोनिया शेखावत ने स्मेल्टर भ्रमण के अनुभव को भी साझा किया। इस अवसर पर इन छात्रों द्वारा चेतक सर्किल से हिन्दुस्तान जि़ंक के प्रधान कार्यालय तक सुरक्षा जागरूकता के लिए वॉक का भी आयोजन किया गया। वॉक में सडक़ सुरक्षा से संबंधित बेनर्स एवं सुरक्षा स्लोगन आदि का प्रदर्षन किया गया। इससे पूर्व सभी विद्यार्थियों ने जि़ंक स्मेल्टर देबारी का भ्रमण कर प्लांट प्रचालन की जानकारी ली।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]

यह भी पढ़े

Web Title-Hindustan Zinc Yashd Sumedha students scholarships
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindustan, zinc , yashd , sumedha , students , scholarships, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved