• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल में डाक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प, टले ऑपरेशन

Himachal doctors on strike, health services remained suspended, Tle Operation - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की सामुहिक हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर ऐसासिएशन के आहवान पर हड़ताल पर गए डॉक्टर सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। हड़ताली डॉक्टर ऊना में डॉक्टर दलजीत सिंह की मौत और बिलासपुर के एक विशेष डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में उचित कारवाई न होने से नाराज हैं। सोमवार को शिमला के आईजीएमसी, केएनएच और जिले के विभिन्न सिविल, सीएचवी और पीएचसी में पहुंचने वाले मरीजों को खासी परेशानी हुई। आईजीएमसी में सीनियर डॉक्टरों के पहले से ही अवकाश पर चले जाने से रैजिडेंट व जूनियर डॉक्टरों के सहारे काम चल रहा था लेकिन हड़ताल से यहां की व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है।
आईजीएमसी और केएचएच में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल से आपातकालीन उपचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। ठण्ड के बीच सबसे ज्यादा परेशानी दूरदराज से आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ी। डॉक्टरों के उपलब्ध न होने के कारण सोमवार को होने वाले कई ऑपरेशन टाल दिए गए। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर रमेश के अनुसार डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से करीब 25 से 30 ऑपरेशन सोमवार को नहीं हो पाए। इनकी तिथियां अब आगे के लिए सरका दी गई हैं। बता दें कि आंदोलनकारी डॉक्टर मेडिपर्सन एक्ट को गैरजमानती बनाने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार लंबे समय से उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन सरकार इस पर जरा भी गंभीर नहीं है।
एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि हर रोज विभिन्न जगहों पर डॉक्टरों के साथ मारपीट होती है लेकिन गैर जमानती धारा की मांग को लेकर सरकार सिर्फ आश्वासन ही देती रहती है, जोकि पूरी तरह गलत है। इसे अब सहा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 से 2 फरवरी तक काले बिल्ले लगाकर डॉक्टर काम करेंगे। 3 से 12 फरवरी तक पेन डाउन स्ट्राइक होगी। यदि तब तक भी सरकार कोई निर्णय नही लेती है तो 24 फरवरी को मास रेजिगनेशन दिया जाएगा।

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal doctors on strike, health services remained suspended, Tle Operation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: doctors, strike, health, services, remained, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved