अजमेर। एसबीसी आरक्षण को लेकर गठित हाई पावर कमेटी मंगलवार को अजमेर
पहुंची। सेवानिवृत जस्टिस सुनील गर्ग की अध्यक्षता में
कमेटी ने सर्किट हाउस में एसबीसी वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ ही अजमेर
कलेक्टर से मुलाक़ात की।
एसबीसी आरक्षण को लेकर गठत हाई पावर कमेटी के अजमेर पहुंचने
पर विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल की गयी पांच जातियों के प्रतिनिधियों ने
मुलाक़ात की और अपना पक्ष रखा। विशेष पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित प्रतिनिधियों
का आरोप था कि आजादी के बाद इन जातियों का जीवन अन्य समाजों की तुलना
में दयनीय है बावजूद इसके उनके आरक्षण को कानूनी पेचीदगियों में उलझाया जा
रहा है।
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एनआरआई की जमीन हड़पने के आरोप में 5 गिरफ्तार
Daily Horoscope