• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैलो.. मैं मजिस्ट्रेट.. बोल रहा हूं... और कर दीं 19 ठगी की बड़ी वारदातें

Hello Magistrate speaking and proceeded to 19 major incidents of fraud - Ajmer News in Hindi

अजमेर। पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है, जो सरकारी अफसर व पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था। ठगी की वारदातों में माहिर इस आरोपी ने अभी तक 19 बड़ी वारदात कबूल की हैं। आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बाजार में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फंस गया।

कोतवाली पुलिस थाने से कुछ कदमों की दूरी पर ही स्थित त्रिमूर्ति ज्वैलर्स के यहां से आरोपी ठग कोतवाली थाने का एसएचओ बनकर लगभग चार लाख रुपए के सोने के गहने ले गया। ख़ास बात यह रही कि वारदात को अंजाम देते समय आरोपी सुरेश कुमार चूक कर गया और त्रिमूर्ति ज्वैलर्स पर उसके द्वारा की गयी ठगी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इन्हीं फुटेज के आधार पर नटवरलाल सुरेश कुमार की पहचान हुई और जब वह चोरी का सामना बेचने निकाला तभी उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस ठग से अजमेर सहित माउंटआबू में हुई वारदात का माल भी बरामद किया है।

कोतवाली थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि त्रिमूर्ति ज्वैलर्स की वारदात के बाद स्पेशल टीम प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने ठग की तलाशी के लिए अजमेर के तमाम ज्वैलर्स के यहां जानकारी ली। इसी दौरान पुलिस ने उसे केसरगंज स्थित दुकान पर पकड़ लिया।

पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो सुरेश कुमार ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनने के बाद ही पुलिस के समझ में आया कि उसके हाथ लगा आरोपी कितना बड़ा शातिर ठग है। सुरेश कुमार ने एक-दो नहीं बल्कि 19 बड़ी वारदातों को कबूला है, जो सभी बड़ी वारदातें हैं।

थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि सुरेश पाली कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जो अन्य जिलों में भी सक्रिय है। जिसने सांचोर में करीब आठ लाख की ठगी भी काबूूल की है। पुलिस के हिसाब से आरोपी ने करीब 30 वारदातेें की हैँ।

पुलिस ने बताया कि सुरेश पहले सट्टा खेलता था जिसमे वह 18 लाख रूपए हार चुका था, जिसकी भरपाई करने के लिये उसने ठगी करना शुरू किया । पुलिस इसको शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

यह नटवरलाल इंटरनेट का इस्तेमाल कर शिकार की जानकारी जुटाता, फिर उसको राजनेता बनकर तो कभी पुलिस अधिकारी, यहां तक कि मजिस्ट्रेट बनकर फोन करता और रिश्तेदार को भेजने की बात कहता और खुद ही वहां पहुँच जाता और शिकारी को अपने जाल में फांसकर वारदात को अंजाम देकर रवाना हो जाता।

पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। उसे आशा है कि इस शातिर से और भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

[@ अब तक बचाई 1500 से ज्यादा विषैले सर्पों की जान]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Hello Magistrate speaking and proceeded to 19 major incidents of fraud
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: magistrate, 19 major, fraud, natwarlal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved